Spread the love

गुप्ता जी जब लगभग पैंतालीस वर्ष के थे तब उनकी पत्नी का स्वर्गवास हो गया था। लोगों ने दूसरी शादी की सलाह दी परन्तु गुप्ता जी ने यह कहकर मना कर दिया कि पुत्र के रूप में पत्नी की दी हुई भेंट मेरे पास हैं, इसी के साथ पूरी जिन्दगी अच्छे से कट जाएगी।

पुत्र जब वयस्क हुआ तो गुप्ता जी ने पूरा कारोबार पुत्र के हवाले कर दिया। स्वयं कभी मंदिर और आॅफिस में बैठकर समय व्यतीत करने लगे।
पुत्र की शादी के बाद गुप्ता जी और अधिक निश्चित हो गये। पूरा घर बहू को सुपुर्द कर दिया।
पुत्र की शादी के लगभग एक वर्ष बाद दुपहरी में गुप्ता जी खाना खा रहे थे, पुत्र भी ऑफिस से आ गया था और हाथ–मुँह धोकर खाना खाने की तैयारी कर रहा था।
उसने सुना कि पिता जी ने बहू से खाने के साथ दही माँगा और बहू ने जवाब दिया कि आज घर में दही उपलब्ध नहीं है। खाना खाकर पिताजी ऑफिस चले गये।
पुत्र अपनी पत्नी के साथ खाना खाने बैठा। खाने में प्याला भरा हुआ दही भी था। पुत्र ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और खाना खाकर स्वयं भी ऑफिस चला गया।

लगभग दस दिन बाद पुत्र ने गुप्ता जी से कहा- ‘‘ पापा आज आपको कोर्ट चलना है,आज आपका विवाह होने जा रहा है।’’
पिता ने आश्चर्य से पुत्र की तरफ देखा और कहा-‘‘बेटा मुझे पत्नी की आवश्यकता नही है और मैं तुझे इतना स्नेह देता हूँ कि शायद तुझे भी माँ की जरूरत नहीं है, फिर दूसरा विवाह क्यों?

 

हिमाचली रिश्तो के लिए हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी मत्रिमोनिअल सेवा -आज ही फ्री रजिस्टर करे ,हजारो हिमाचली बर /बधू

पुत्र ने कहा ‘‘ पिता जी, न तो मै अपने लिए माँ ला रहा हूँ न आपके लिए पत्नी,

मैं तो केवल आपके लिये दही का इन्तजाम कर रहा हूँ।
कल से मै किराए के मकान मे आपकी बहू के साथ रहूँगा तथा ऑफिस मे एक कर्मचारी की तरह वेतन लूँगा ताकि आपकी बहू को दही की कीमत का पता चले।’’

_______________________________________

Advertisement:

क्या आप हिमाचली वर या बधू ढूंड रहे है ? हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर फ्री प्रोफाइल बनाये

क्या आप अपने परिवार में किसी के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है अगर हाँ तो हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर निशुल्क प्रोफाइल जरूर बनाये

क्या है हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम ?

हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम एक छोटा सा प्रयास है देश और दुनिया के तमाम कोनो में रह रहे हिमाचली लोगो के लिए एक अच्छा जीवन साथी ढूंडने में , यह वेबसाइट हिमाचल के ही लोगो के द्वारा खास हिमाचली लोगो के लिए बनायीं गयी है I

हमारे हिमाचल के लोग अच्छा पढ़े लिखे होने के बावजूद सीधे सादे होते है और अपनी स्थानीय परम्पराओ को बहुत अच्छे से निभा रहे है , ऐसी ही एक व्यवस्था है शादी , शादी में हर कोई चाहता है कि उनके/ उनके बच्चो के लिए एक अच्छा लड़का या लड़की मिले ,साथ ही यह प्राथमिकता होती है कि अपनी ही जाति और इलाके में हो , इस कड़ी में गांवो में कुछ औरतो और बुजर्ग जिनको रुआरू कहते है वो रिश्ते करने का काम सदियों से करते आ रहे है ,लेकिन समय बदलने के साथ साथ जैसे जैसे लोग रोजगार के लिए हिमाचल से बहार आ जाते है तो वो अपने स्थानीय लोगो के टच में ज्यादा नही रहे पाते , और उन लोगो को सबसे ज्यादा रिश्ता धुंडने में दिक्कत होती है लेकिन इसका मतलब यह नही है कि स्थानीय लोगो को रिश्ता धुंडने  में दिक्कत नही होती l वास्तव में हमारे आसपास ही सेकड़ो अच्छे अच्छे रिश्ते होते है जिनको हम ढूंड नही पाते है ,इसी समस्या के हल के लिए हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम को बनाया गया

हिमाचल के लोगो कि जरूरत के हिसाब ने पहली बार एक ऑनलाइन मटरीमोनिअल पोर्टल बनाया है, जिसमे रजिस्टर कर के कोई भी ऑनलाइन अपनी वरीयता के आधार पर हिमाचली जीवनसाथी ढूंड सकता है

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
या फ़ोन करे “9459143712” पर

Himachali Rishta Himchal Matrimonial website

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply