बाबा रामदेव लाए पतंजलि आटा नूडल्स (Patanjali Atta Noodles) – बाबा रामदेव द्वारा आज पतंजलि आटा नूडल्स (PATANJALI ATTA NOODLES) लांच किये गए | बाबा रामदेव का कहना है की इस आटा नूडल्स से प्राप्त होने वाली सभी राशि गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई के काम में लगाई जाएगी क्योंकि ये हर बच्चे का अधिकार है की वो पढ़े लिखे और सक्षम बने | बाबा रामदेव का ये भी कहना है की हमारा मकसद मात्र उपकार करना है न की मल्टीनेशनल कंपनियों की तरह व्यपार करना |
कुछ ही दिनों में मैगी नूडल्स बाजार में वापिस आने वाली है जिसके लिए मैगी ने स्नैपडील से भी समझौता किया है जिस से अब मैगी स्नैपडील पर भी ऑनलाइन उपलब्ध होगी |
बाबा रामदेव ने ये भी कहा की भले ही मैगी जैसे ही कुछ अवयवों से ये आटा नूडल्स बने हैं क्योंकि कुछ अवयवों से बिना नूडल्स नहीं बन सकते जैसे की आटा और कुछ और अवयव जो हर एक नूडल्स में होते ही हैं | लेकिन ये पतंजलि आटा नूडल्स (PATANJALI ATTA NOODLES) बाकी सब नूडल्स से ज्यादा गुणकारी है क्योंकि इसमें सब्जियों के साथ साथ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का भी मिश्रण है |
इसी के साथ बाबा रामदेव ने ये भी कहा की दिसंबर महीने से पतंजलि का शिशु केयर और वीटा ड्रिंक युवाओं के लिए भी बाज़ार में उलब्ध होगा | और दिसंबर महीने से ही इस आटा नूडल्स का बिना तेल वाला आयल फ्री प्रकार भी बाजार में उपलब्ध होगा |
बाबा रामदेव ने ये भी कहा की पतंजलि का कोई भी ऐसा विज्ञापन नहीं बनाएगा जिसमें हम बड़ी बड़ी बातें करेंगे हम अपने हर विज्ञापन में सिर्फ सच्चाई बताएंगे |
अनूप भंडारी, सुन्दर नगर (मंडी)
Leave a Reply