रिपु चौहान (बिइंग पहाडी ) मंडी:-पद्धर के टांडू में पति के खिलाफ पत्नी ने दहेज की मांग करने व उसे मानसिक रूप से परेशान करने का मामला सामने आया है। कुसुमा देवी पत्नी तिलकराज निवासी टांडू तहसील सदर जिला मंडी के पद्धर थाना में कुसुमा देवी ने दहेज की मांगसकरने व मानसिक रूप से परेशान करने की शिकायत दर्ज करवाई है ! उसने बताया कि उसकी शादी के कुछ समय बाद से उसका पति तिलकराज उससे दहेज की मांग कर रहा है। दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। पुलिस ने कुसुमा देवी की शिकायत पर तिलकराज के खिलाफ मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। कुसुमा देवी ने अपने पति पर आरोप लगाया कि दहेज न देने पर पति ने उसके साथ मारपीट की। जोगिंद्र सिंह ने बताया कि महिला का मेडिकल पद्धर अस्पताल में करवाया गया है। महिला की शिकायत पर तिलकराज से पूछताछ की जा रही है। मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी कुलदीप राणा ने की है।
पति के खिलाफ पत्नी ने दहेज की मांग करने का लगाया आरोप
Facebook Comments
Leave a Reply