Spread the love

आरएसएस (RSS) के वरिष्ठ पदाधिकारियों का मानना है की अब कुंभ में पहुंच रही भीड़ को जल्दी से जल्दी कम किया जाए और उसे सीमित कर के आयोजन खत्म करने का फैसला तुरंत लिया जाये. TV9 डिजिटल ने संघ के उच्च पदाघिकारियों से इस पर बात की. उनका मानना था कि क्योंकि कोरोना जिस तरीके से फैल रहा है ये जरूरी है की हरिद्वार में भीड़ को नियंत्रित किया जाए. लेकिन उनका ये भी कहना था कि हरिद्वार में चल रहे कुंभ की मरकज़ से तुलना करना गलत है.

संघ का ये कहना है कि कुछ अखाड़ों ने कुंभ में अपनी सहभागिता को भी खत्म कर दिया है और उन्हें आशा है की बाकी सब अखाड़े भी यही फैसला लेंगे. लेकिन वरिष्ठ पदाधिकारी का ये भी कहना था कि उत्तराखंड की सरकार और वहां के साधु संतों को तुरंत बैठक कर फैसले को औपचारिक करना चाहिए.

 

कुंभ में कई भक्त कोरोना संक्रमित पाए गए

संघ का कहना है की कुंभ के बहाने जो हिन्दू नेतृत्व और वहां साधुओं पर लांछन लगाया जा रहा है वो ठीक नहीं है. संघ का कुंभ के मसले पर आना महत्वपूर्ण है और खुल कर ये कहना की जैसा कुंभ चल रहा है वैसे आगे नहीं चल सकता महत्वपूर्ण हो जाता है. संघ की तरफ से संकेत साफ़ है की कुंभ में जिस तरह से भीड़ उमड़ रही है वो ठीक नहीं है और अब कुंभ में पब्लिक की सहभागिता पर तुरंत नियंत्रण लगा कर इसको जल्दी खत्म कर देना चाहिए.

पिछले 1 हफ्ते में कुंभ में कई साधू संत बीमार हो गए है और आचार्य कपिल देव का गुरुवार को भी देहांत हो गया. कुंभ में कई सौ भक्त भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. लेकिन सरकार की सबसे बड़ी चिंता ये थी की हरिद्वार को लेकर उनको काफी नेगेटिव पब्लिसिटी मिल रही थी. अगर संघ के इस सुझाव को उत्तराखंड सरकार लागू करती है तो कुंभ के इतिहास में पहली बार होगा कि किसी बीमारी को लेकर कुंभ के आयोजन कम किया जाएगा.

क्या आप शादी के लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे है ?
डाउन लोड कीजिए रिश्ता गुरु मोबाइल ऐप    Download Now
आज के समय में लड़के लड़कियों में लिए उनकी पढ़ाई लिखाई या नौकरी के हिसाब से अच्छे रिश्ते ढूँढना बहुत बड़ी समस्या बन गया है , इसी समस्या के समाधान के लिए रिश्ता गुरु मोबाइल ऐप की शुरुआत की गयी है
रिश्ता गुरु मोबाइल ऐप पर आपको अपने ही शहर से आपकी अपनी पसंद के अनुसार हजारो प्रोफाइल्स में से जीवन साथी चुनने की ऑप्शन मिलती है
रिश्ता गुरु मोबाइल ऐप पूरी तरह से सुरक्षित और लड़कियां भी वेजिझक इसमें प्रोफाइल बना सकती है , रिश्ता गुरु में वर बधु के माता पिता या रिश्तेदार भी चाहे तो अपने बच्चो या निकट संबंधियों का प्रोफाइल बना सकते है
इस ऐप को प्रयोग करना बिलकुल आसान है , प्रोफाइल बनाने के बाद आप जैसे रिश्ता धुंढ रहे है आपको सर्च ऑप्शन में ठीक वैसी ही उम्र , हाइट , शिक्षा , और अपना शहर आदि भरना है , उसके बाद आपको अपनी वरीयता के अनुसार काफी वर या बधु के प्रोफाइल मिलेंगे , जो प्रोफाइल आपको पसंद आये आप चाहे तो उनसे चैट करे या फोन पर बात कर ले , अगर इसमें कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आपको रिश्ता गुरु के कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर भी रिश्ता ढूंढ़ने में मदद करेंगे

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply