देवभूमि हिमाचल की वादियों में सफर करना अब आसान होने वाला है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिमला दौरे पर हैं और उन्होंने ‘UDAN(Ide Desh ka Aam Nagrik)‘ प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से आम लोगों के लिए सस्ती यात्रा सेवा मुहैया कराना और शिमला जैसे छोटे शहरों को देश की राजधानी से जोड़ना मुख्य उद्देश्य है।
इस योजना के तहत एक घंटे तक की 500 किमी. तक की हवाई यात्रा का किराया ज्यादा से ज्यादा 2500 रू तक रखा गया है। इससे कम प्रयोग हो रहे एयरपोर्ट को जहां एक ओर खोल दिया जाएगा वहीं पर्यटन की दृष्टि से भी यह एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इससे पर्यटकों का समय बचेगा और पहाड़ी रास्तों पर होने वाली समस्या भी दूर हो जाएगी। साथ ही इस सुविधा के लिए उनको बहुत अधिक खर्च भी नहीं उठाना पड़ेगा।
उड़ान प्रोजेक्ट के साथ साथ प्रधानमंत्री जी शिमला से ही देश के पहले हाइड्रो काॅलेज का भी उदघाटन करेंगे। यह हाइड्रो काॅलेज बिलासपुर जिला में बंदला नामक स्थान पर बनना तय हुआ है और इसी साल इलेक्ट्रिक, मेकैनिकल और कंप्यूटर सांइस इंजीनियरिंग का बैच शुरू कर दिया जाएगा।
वैसे देखा जाए तो 2017 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं तो यह भी कहा जा सकता है कि यह जनता को लुभाने का भी एक जरिया है। क्योंकि उन्होंने अपने शिमला दौरे के दौरान एक रोड शो करना भी तय किया है तो इसे हम 2017 के विधानसभा चुनावों से जोड़ सकते हैं। बाकि यह तो समय ही बताएगा कि यह वास्तव में यह जनहित और प्रदेश के हित में है या सिर्फ राजनीति है।
ऐसे ही अपडेटस के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरुर लाइक करे |
Leave a Reply