Spread the love

भरमौर के उभरते गायक पवन ठाकुर

देवभूमि हिमाचल में प्रतिभाओ की कमी नही है यहाँ पर आपको हर क्षेत्र में महारत रखने वाले लोग मिल जायेंगे,हिमाचल के लोग अपनी मेहनत और सादगी के लिए पुरे विश्ब में जाने जाते है l लेकिन कई बार बहूत सी प्रतिभाये ऐसी भी होती है जिनको संसाधनों की कमी की बजह से आगे आने का मोका नही मिलता l कभी घर की व्यस्ताए तो कभी जिमेवारियां ,गरीबी या फिर मार्गदर्शन की कमी l ऐसे ही हिमाचल के उभरते कलाकार  पवन ठाकुर l

पवन ठाकुर जी का जन्म 16-06-1984 को ज़िला चम्बा के भरमौर क्षेत्र के एक छोटे से गांव लिल्ह में हुआ l बचपन से गायकी में रूची रखने वाले पवन की आवाज हिमाचल के मशहूर गायक स्व. शेर सिंह जी को याद दिलाती हैं l गरीब किसान परिवार से सबंध रखने वाले पवन ठाकुर संगीत सीखना चाहते थे पर घर की मजबूरियों ने शौक पूरे नहीं होने दिये,पढाई भी जैसे तैसे ज़मा दो तक क्षेत्रिय विद्यालय से हो पायी l

पैसो की तंगी के कारण कुली का काम भी किया :

दिल में गायक बनने के ख्वाब को लिये वो घर से अपने शहर चम्बा के लिये निकल पडे, इतना ही नहीं चार पैसे कमाने के लिये उन्होने कूली का काम भी किया l इस दौरान उनकी मुलाकात अमीन शेख चिस्ती जी से हूई जो की उस समय लोक संपर्क विभाग में कार्यरत थे l चिस्ती साहब ने उनके अन्दर की कला को पहचाना और उनको न्या नाम दिया जूनियर करनैल राणा (करनैलो),करनैल राणा हिमाचल के सुप्रशिध्द गायकों में से एक हैं ,पवन ठाकुर जी ने 5 सालों तक लोक संपर्क विभाग में काम कियाlजैसे तैसे पैसे ईकठा करके वर्ष 2004 में उन्होने एक एलबम रिकोर्ड करवाया ज़िसका नाम था “रीना दी जवानी “ जो लोगों को काफी पसंद आया – उनको पहचान मिली 2007 में आयी उनकी एक एलबम “इक तेरा फोन बिजी रेहंदा” से , उसके बाद उन्होने कभी पीछे मुड कर नहीं देखा l आज तक उनकी लगभग 20 एलबमस मारकेट में आ चुकी हैं l

घुट घुट लाल परी दा लाना गाना काफी चर्चा में:

अभी हाल में ही हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम के फेसबुक पेज पर इनके गाने को लाइव किया गया जिसको लोगो ने काफी पसंद किया ,इस गाने में हिमाचली संस्कृति की एक बहुत ही सुंदर और सादगी भरी झलक मिलती है

घुट घुट लाल परी दा लाना -अज जाना कुडमा दे डेरे

घुट घुट लाल परी दा लाना ,शुद्ध देशी हिमाचली गाना चंबा के पंकज भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस गाने को सुन कर मजा आ जायेगा ,

Posted by Himachali Rishta.Com on Tuesday, 9 May 2017

हाल ही में आई उनकी एक एलबम “मेरी जान सरला” को भी लोगों ने बहुत प्यार दिया हैं l उनका गाना “घुट घुट लाल परी ” इन दिनों काफी धूम मचा रहा हैं l इतना ही नहीं बहुत जल्द उनका एक और गाना “इक बोतल दूजी याद तेरी” रीलीज होने जा रहा हैं,इस गाने को चम्बा के एक और उभरते कलाकार पंकज भारद्वाज ने लिखा हैं ,उम्मीद हैं लोग इस गाने को भी उतना ही प्यार देंगे ज़ितना बाकी गानो को मिला हैं

घुट घुट लाल परी दा लाना का यू ट्यूब लिंक :

आप भी अगर यहाँ पर लेख लिखना चाहे हो तो  यहाँ क्लिक करे और अपना लेख भेजे या फिर beingpahadi@himachalirishta.com पर ईमेल कर दे

Tags : Himachali singer pawan thakur from chamba ,bharmouri singer pawan thakur,ghut ghut laal pari, himachali folk song ,new himachali song ,new gaddi songs ,new chambyali songs

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply