Spread the love

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक आदिवासी समाज की महापंचायत ने अपने समाज की लड़कियों और महिलाओं पर मोबाइल फोन के उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। महापंचायत के अध्यक्ष बेसराम आदिवासी ने बताया कि आगरा और विजयपुर इलाके के 52 गांवों के पंच 27 जनवरी को जिले में देवरी इलाके में हुई बैठक में शामिल हुये थे। इस बैठक में समाज को
सुधारने के लिये कई उपाय किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि सहरिया आदिवासी समाज की महापंचायत ने अपने समाज की महिलाओं और लड़कियों पर मोबाइल फोन के किसी भी तरह के उपयोग करने पर पाबंदी लगा दी है।
महापंचायत के जारी किये गये फरमान में कहा गया है कि इसका उल्लंघन करने वालों पर 1100 रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा।

हालांकि, महापंचायत ने सरकारी कार्यालयों में काम करने वाली समाज की महिलाओं को मोबाइल फोन के उपयोग की छूट प्रदान की है। उन्होंने बताया कि महापंचायत के आदेश के
प्रत्येक गांव में पालन को सुनिश्चित करने के लिये समाज ने 10-12 लोगों की एक निगरानी समिति भी बनाई है।

बेसराम ने बताया कि इसके अलावा विवाह समारोह में डीजे बजाने और समाज के लोगों पर मदिरा सहित किसी भी प्रकार का नशा करने पर भी प्रतिबंध लागू किया है।

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply