Spread the love

Kotla Fire Incident अग्निकांड की घटना के लिए जुटाई राहत राशि

रिपु चौहान, बीइंग पहाडी – मंडी      -कुल्लू के कोटला गाव में हुए अग्निकांड की घटना के लिए सीनियर सेकेंडरी स्कूल बालीचौकी के विद्यार्थियों ने आस पास के गावों में घूमकर 30 हजार 220 रुपये राशी ईकठी की।उन्होंने तीन दिन से दुर्गम गावों व स्थानीय  सीनियर सेकेंडरी स्कूल बालीचौकी के दस जमा दो के एनएसएस में ज्योति प्रकाश, चेतन राणा, डोलमा राणा, यमंग ठाकुर, शिवानी शर्मा, शिवानी दुगल, केहर सिंह ने एनएसएस प्रभारी ओंकार राव सहित प्राध्यापक किशन चंद, मेहर सिंह, हुक्म चंद के मार्गदर्शन में अग्निकाड में बेघर हुए लोगों की सहायता के लिए बाजार व आस पास के गावों में घूमकर कई हजारों रुपये की राशी ईकठी की। बच्चों ने कहा कि अभी यह अभियान इस तरह और तेजी से जारी रहेगा। विद्यार्थियों ने यह राशि बुधवार को प्रधानाचार्य जीवानंद चौहान को सौंपी। स्कूल प्रशासन इस  राशि को प्रशासन के माध्यम से पीड़ितों को सौंपेगा।

विद्यार्थियों ने अग्निकांड की घटना के लिए जुटाई राहत राशि

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply