गढ़वाल हिमालय की ऊंची पहाड़ियों पर स्थित भगवान शिव के धाम केदारनाथ के कपाट इस साल 24 अप्रैलको श्रद्घालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट सभी तीर्थयात्रियों के लिए 29 अप्रैल को खुलेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कपाट खुलने का समय पूर्व परंपरानुसार आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ मंदिर के पूज्य रावल एवं स्थानीय दस्तूरदार तथा पुजारीध्वेदपाठी गणों की उपस्थिति में पंचांग गणना के अनुसार निश्चित हुआ। मंदिर के कपाट 29 अप्रैल को छह बजकर 15 मिनट पर मेष लग्न में खोले जायेंगे।
मंदिर की परंपरानुसार 25 अप्रैल श्री ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में श्री भैरवनाथ पूजा होगी तथा 26 अप्रैल को श्री केदारनाथ जी की उत्सव डोली ऊखीमठ से प्रात: 10 बजे प्रस्थान कर रात्रि अवस्थान हेतु फाटा गांव पहुँचेगी।
इसके बाद उसके अगले दिन 27 अप्रैल को फाटा से प्रस्थान कर रात्रि अवस्थान हेतु श्री गौरीमाई मंदिर गौरीकुंड पहुचेंगी। 28 अप्रैल को गौरीकुंड से प्रस्थान कर रात्रि अवस्थान हेतु श्री केदारनाथ धाम पहुचेंगी और 29 अप्रैल को प्रात: छह बजकर 15 मिनट पर मेष लग्न में भगवान श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट सभी दर्शनार्थियों के दर्शनार्थ खोले जाएंगे।
Leave a Reply