मनुष्य का शरीर बूढ़ा होता है पर इच्छाएं नहीं, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान इसी पर अमल करते दिख रहे हैं. अपनी धारदार गेंदों से बल्लेबाज़ों में खौफ पैदा करने वाले 65 वर्षीय इमरान ने बुशरा मेनका से शादी कर, शादी की हैटट्रिक लगाई है
बुशरा मानेका से पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर व पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने तीसरी शादी की है. इससे पहले इमरान खान ने दो शादियां की थी. इमरान खान ने बड़े ब्रिटिश कारोबारी की बेटी जेमिमा मार्सेले गोल्डस्मिथ व पाकिस्तानी पत्रकार रेहम खान से इससे पहले शादी की थी. हालांकि गोल्डस्मिथ भी पत्रकार रही हैं. इमरान खान व बुशरा की शादी होने की संभावना पहले से ही जतायी जा रही थी. इमरान की दो पूर्व पत्नियां जहां पत्रकार थीं, वहीं तीसरी पत्नी आध्यात्मिक गुरु हैं, जिनका पाकिस्तान के एक बड़े इलाके में खासा सम्मान है.
बुशरा मानेका के संपर्क में इमरान खान आध्यात्मिक सलाह लेेने के दौरान आये. पाकिस्तान मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, बुशरा ने इमरान खान को रेहम खान से शादी नहीं करने की भी सलाह दी थी, जिसे तब उन्होंने नकार दिया और शादी कर ली. बाद में एक साल में ही दोनों के रिश्तों में बहुत कड़वाहट आयी और आरोप-प्रत्यारोह के साथ रिश्ते खत्म हुए. लगता है इस घटना ने इमरान का बुशरा पर भरोसा बढ़ा दिया.
बुशरा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर निकाह का जिक्र करते हुए लिखा है ” अल्लाह के फजलो करम से हम एक नई जिंदगी शुरू कर रहे हैं. आपकी दुआओं की जरूरत है”. आपको बता दें कि, इससे पहले इमरान ने ब्रिटिश मूल की जेमिमा गोल्डस्मिथ से पहली शादी की थी और पाकिस्तानी टी.वी. एंकर रेहम खान से दूसरी, जिन दोनों महिलाओं से इमरान का तलाक़ हो गया था
पहले हो चुकी है 2 शादी
इमरान की पहली पत्नी पाकिस्तानी-ब्रिटिश पत्रकार जेमिमा गोल्डस्मिथ थीं, जिनके साथ उनका रिश्ता 9 साल तक चला. जेमिमा गोल्डस्मिथ से इमरान खान के दो बेटे हैं. इसके बाद पीटीआई के प्रमुख इमरान खान ने 42 साल की रेहम खान से 2015 के जनवरी में विवाह रचाया था, लेकिन उसी साल अक्टूबर माह में ही यह रिश्ता टूट गया. पेशे से टीवी पत्रकार रेहम खान के साथ इमरान खान की शादी करीब 9 माह तक चली.
हालांकि पिछले माह ही यह खबर चर्चा में थी की पाकिस्तान के पूर्व क्रिेकेटर इमरान खान ने तीसरी बार शादी कर ली है. उस वक्त उनकी ही पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के प्रवक्ता की ओर से सफाई आई थी, जिसमें साफ कहा गया था कि ‘इमरान खान ने बुशरा मनेका नाम की महिला को शादी के लिए प्रपोज किया है. हालांकि अभी तक लड़की ने शादी के लिए हां नहीं की है.’ इस आधिकारिक सफाई में इस बात की तस्दीक की गई थी कि बुशरा मनेका नाम की महिला ने इसके लिए थोड़ा सा वक्त मांगा था.
Leave a Reply