Spread the love

ट्रैफिक कर्मी को हार्ट अटैक : Himachal Pradesh News – मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर आईटीआई चौक के पास ट्रैफिक ड्यूटी पर तेनात पुलिस कर्मी की मौत हो गई। गुरुवार को पुलिस कर्मी का अंतिम संस्कार किया गया जिसमे पुलिस गार्द ने पुलिस कर्मी को आखरी सलामी दी।अंतिम यात्रा मे एएसपी मंडी केसी राणा, एएसपी ट्रैफिक, डीएसपी राजेश कुमार, एसएचओ सदर चेत सिंह भंगालिया, एसएचओ बल्ह संजीव सूद और डीआई दौलत राम सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने शोक प्रकट करते हुए पीडित परिजनों की पुरी सहायता करने की बात की ।

जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी का नाम खेम चंद बे मंडी के बल्ह तेह्सिल के डहणू जग़आ के निवसी थे बताया जा राह है की प्रातः ही साढे आठ बजे के करीब खेम चंद को छाती में तेज दर्द हुआ और वह अचेत होकर वहीं पर गिर गए मार्ग पर जाते हुए एक टैम्पो वाले ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल मंडी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम करवाया।

Himachal Pradesh News - Mandi
Himachal Pradesh News – Mandi

पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। इस घटना पर पुलिस कर्मियों व होमगार्ड के जवानों ने गहरा शोक प्रकट किया है खेम चंद इकलौता पुत्र था उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। बही एएसपी मंडी केसी राणा ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर आईटीआई चौक के समीप ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक कर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है|

हर्ष ठाकुर (बीइग पहाडी)

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply