Spread the love

काजा में देरी से पहुंची मतदान पेटियां : Himachal Pradesh News – हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कुल्लू की पंचायतों के पहले चरण का मतदान पूरे हुए सुबह से ही मौसम खराब रहा, लेकिन देर शाम मौसम और बिगड़ गया जिस कारण काई जग़ाओ पर बर्फबारी भी शुरू हो गई मौसम के यू बिगड़ जाने से स्पीति की संगनम पंचायत की पोलिंग बूथों से मतदान पेटियां काजा हैटक्वार्टर तक नहीं पहुंच पाईं।

Himachal Pradesh News - Panchayat Polls
Himachal Pradesh News – Panchayat Polls

शाम करीब सात बजे के बाद बिगड़े मौसम के मिजाज से यहां मोबाइल से लेकर लैंडलाइन फोन भी बंद रहे। किसी से भी संपर्क न होने के चलते यहां अधिकारियों को भी काउंटिंग करने में काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। बता दे की कुल्लू की 13 पंचायतों में जहां दस पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान व वार्ड पंच निर्विरोध चुने गए, वहीं तीन पंचायतों काजा, खुरिक व संगनम में हुए मतदान में संगनम पंचायत का परिणाम यहां देर शाम सबसे पहले घोषित हुआ है।

हर्ष ठाकुर (बीइग पहाडी)

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply