Spread the love

कोरोना का डर ना लोगों में पहले था ना अब हैं क्योंकि लोगों में कोरोना का थोड़ा सा भी डर होता तो इतनें कोरोना के मामले देखने को नहीं मिलतें।

ज्यादातर लोगों को तो केवल सरकारी डंडे का ही डर था। जिसकी वजह से वे अपने घरों में ही दुबक के रह रहे थे। अब तो उनका वो डर भी सरकार ने समाप्त कर दिया है।

क्या कोरोना से लोगों को डरने की आवश्यकता पहले थीं या अब भी है?

तो इसका सरल सा जबाब है कि समझदार लोगों को ना पहले डरने की आवश्यकता थीं ना ही अब हैं क्योंकि डर से कभी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है बल्कि डर से समस्या ओर बदतर हो जाती हैं जैसा हमें कोरोना के बढ़ते हुए मामलों से दिखाई दे रहा है। डरने की वजाय सावधानी से नियमों का पालन करें।

तो क्या कोरोना के संक्रमण का खतरा टल गया है अब या कम हो गया है?

तो इसका सरल सा जबाब है कि नहीं, बल्कि अब तो संक्रमण का खतरा पहले से भी कहीं अधिक बढ़ गया है ओर लोगों को अधिक से अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं क्योंकि अब कोरोना का वायरस देश के गांवो ओर कस्बों तक पहुंच गया है।

कोरोना से डरने से नहीं बल्कि सावधानी बरतने से ही बचा जा सकता है ओर जो सावधानी नहीं बरत रहा है वो ही कोरोना का शिकार भी हो रहा है।

तो कृपया सावधानी बरतने का लोगों को संदेश दे ना कि डरने का।

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply