शिमला – श्रीनगर के पंपोर में सीआरपीएफ के बेस पर आतंकवादियों के हमले में शिमला जिला के चायल के पास चिखल गांव का ओम प्रकाश शहीद हो गया है। ओम प्रकाश सेना में कमांडो थे। ओम प्रकाश की मौत से उनकागांव शोक में डूबा हुआ है। शहीद की पत्नी को खबर लिखे जाने तक उसके पति की शहादत की खबर नहीं दी गई थी। वह गांव से बाहर सोलन गई हुई है। जानकारी के मुताबिक शहीद ओम प्रकाश का भाई अपनी भाभी को लेने सोलन गया है। ओम प्रकाश जे एंड के राइफल्स में थे। बाद में उन्होंने कमांडो ट्रेनिंग भी की थी। वह नौवीं पैरा कंपनी में कमांडो थे। वह 13 साल से देश की सेवा कर रहे थे। 36 वर्षीय शहीद लांसनायक ओम प्रकाश के निधन से क्षेत्र में शोक का माहौल है। शहीद अपने पीछे पत्नी व दो बच्चियां, सात वर्षीय मुस्कान व तीन साल की सिमरन, छोड़ गए हैं। सेना के अधिकारियों ने ओम प्रकाश के भाई संजय प्रकाश को रविवार करीब दो बजे शहादत की सूचना दी। सूचना मिलते ही चिखल गांव में सन्नाटा पसर गया। संजय प्रकाश ने संपर्क करने पर बताया कि वह भाभी व ओम प्रकाश की दोनों बेटियों को लेने के लिए सोलन जा रहे हैं। भाभी को बताया गया है कि ओम प्रकाश घायल हैं तथा उन्हें देखने के लिए उधमपुर जाना है। माता द्रोप्ती देवी व पिता नेक राम भी घर पर हैं। सरकारी स्कूल में शिक्षक व ओम प्रकाश के चचेरे भाई राम लाल ने बताया कि सेना के जवान सोमवार को यहां देखने आएंगे कि हेलिकाप्टर कहां लैंड कर सकता है। उसके बाद ओम प्रकाश के पार्थिव शरीर को यहां लाया जाएगा।
Source : Divya Himachal
Leave a Reply