Spread the love

बिच्छू एक बहुत ही खतरनाक और ज़हरीला जानवर होता है, इसके काटने से व्यक्ति की जान भी जा सकती है, अगर ये किसी इंसान को काट ले तो इसका ज़हर पुरे शरीर में फैलने लगता है, बिच्छू के काटने पर बहुत दर्द और जलन होने लगती है व्यक्ति को चक्कर भी आने लगते है.

इसके काटने पर होने वाली पीड़ा बहुत ही असहनीय होती है. और उसके काटने के बाद पुरे शरीर में जलन भी होती है जिसकी वजह से मनुष्य को बहुत परेशानियो का सामना करना पड़ता है. इसीलिए बिच्छू के काटने के बाद तुरंत पीड़ित व्यक्ति का उपचार किया जाना आवश्यक होता है

इसलिए अगर किसी व्यक्ति को बिच्छू ने काट लिया है तो सही समय पर उसका इलाज करना बहुत ज़रूरी होता है जिससे ज़हर का असर उसके शरीर पर न हो पाए. इसलिए आज हम आपको एक ऐसा घरेलु नुस्खा बताने जा रहें हैं जिसके इस्तेमाल से बिच्छू का ज़हर पूरी तरह से उतर जायेगा.

अगर किसी व्यक्ति को बिच्छू ने काट लिया है तो ऐसे में बिच्छू के काटी हुई जगह के थोड़ा ऊपर कोई पतली रस्सी या कपडा कसकर बाँध दें, जिससे ज़हर शरीर में ना फैलने पाए. अब इसके बाद पुदीने के पत्तों को पीस कर बिच्छू के काटे हुए स्थान लगा दें और साथ ही उसे पुदीना का रस भी पिला दें.

ऐसा करने से बिच्छू का जहर बहुत जल्द उतर जाएगा. इसके अलावा फिटकरी के इस्तेमाल से भी बिच्छू के ज़हर को उतारा जा सकता है, इसके लिए  फिटकरी को पानी में घिसकर बिच्छू के काटे हुए स्थान पर लगा दें और गर्म कपडे से सेके. ऐसा करने से बिच्छू का जहर पूरे  शरीर में नहीं फैलेगा और उसका जहर जल्द ही शरीर से उतर जाएगा.

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply