Spread the love

न्यूयॉर्क में रह रहे , हिमाचली ने बीइंग पहाड़ी से जुड़ कर की बक्शो देवी की मदद:

अतिलेश ठाकुर, बीइंग पहाड़ी , हमीरपुर :

बीइंग पहाड़ी के फेसबुक  पेज पर  पोस्ट  को पड़ने के  बाद सज्जन  अपनी श्रधा के अनुसार बक्शो देवी को कुछ न कुछ सहायता कर  रहे है, ऐसे ही न्यू यॉर्क में रहने वाले ,शिमला के जगजीत राणा ने  आगे आ कर बक्शो देवी को  33000 रूपये की सहायता करी है

कल हमारी टीम में हमारी टीम की एडमिन अतिलेश ठाकुर की बक्शो देवी की मां श्रीमती विमला देवी से कुछ बातचीत हुई जिससे यह पता चला कि बक्शो देवी धर्मशाला प्रतियोगिता के लिए गई है जो कि कल होगी ।। इसके अलावा हमारी कुछ बातचीत उनकी घर की परिस्थिति के बारे मे भी हुई जो कि सही नही है।। उनके घर काम करने वाला कोई नही है क्योंकि बक्शो के पिता स्वर्गीय श्री पवन कुमार जी जो कि मजदूरी करके जैसे तैसे करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे उनका देहांत 9 वृष पहले हो चुका है।। अब बक्शो की मां थोड़ा बहुत खेतीबाड़ी का काम करते है और कुछ पशु रखे हैं और पशुओं का दूध नजदीकी किसी दुकान में बेचकर करते हैं जिससे कुल मिलाकर उन्हे 1300 रुपये मिलते हैं जिससे वे अपने घर के खर्चे के साथ साथ अपने बच्चों को भी पढ़ा रही हैं।। हैरानी तो इस बात की हो रही है कि उनकी आर्थिक स्थिति जानने के बावजूद भी हमारी सरकार क्या कर रही है जैसा कि विमला देवी ने बताया कि अभी तक उन्हे सरकार के किसी भी व्यक्ति ने आकर कुछ पूछा तक नही है।। हमे तो यह समझ नही आ रहा कि ऊना की सरकार कहां सो रही है क्या उन्हे यह सब नजर नही आ रहा है कि उनके अपने इलाके का उभरते हुए सितारे जो कि कल को देशभर का नाम रोशन करेगी।। आज उसने अपने गाँव का नाम रोशन करवाया और दुनिया भर के लोगो ने उसकी सहायता करने के लिए हाथ आगे बढ़ाये हैं।। हमे उम्मीद है कि ऊना की सरकार भी जल्द ही कोई कदम उठाएगी ।हमारी इस मुहीम में न्यूयॉर्क में रह रहे शिमला निवासी जगजीत राणा ने लगभग 33000 रूपये का योगदान दिया है, हमारी बीइंग हिमाचली, हिमाचलीरिश्ता डॉट कॉम और रे ऑफ़ होप की टीम इस हफ्ते बक्शो देवी के घर ऊना जा रही है ,बक्शो देवी और उसके परिवार से मिलने

Baksho devi - being pahadi

हिमाचल प्रदेश में बख्सो देवी की तरह और भी कई सारी प्रतिभाए मोजूद है , जिनको सही मार्गदर्शन , सामाजिक और आर्थिक सहायता नहीं मिल पाती है, अगर आपके आसपास भी कोई ऐसा और है तो आप हमें editor@beingpahadi.com पर मेल कर सकते है , हम आप से वादा करते है , हम सोशल मीडिया और इस पत्रिका के माध्यम से ऐसे टैलेंट को उजागर करने की कोशिश करेंगे

 


क्या आप अपना सच्चा जीवनसाथी तलाश कर रहे है ? आज ही हिमाचल की पहली निशुल्क मेट्रिमोनियल वेबसाइटwww.himachalirishta.com में अपना प्रोफाइल बनाये और चुने हजारों प्रोफाइल्स में अपना जीवनसाथी

 

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply