Spread the love

शिमला की बढ़ती ठण्ड से आईएमजीसी के मरीजों को काफी मुस्किल झेलनी पड रही है
शिमला में ठण्ड का प्रकोप बढ़ रहा है इसके चलते ऐसी में बने कोल्ड जोन में मरीजों की दिक्ते बी बढ़ने लग गयी गयी है जैसी की आईएमजीसी में सर्दी से बचने के लिया सेंट्रल हीटर बी लगे है पर उनमे से आदे से ज्यादा ख़राब पड़े है इस करण मरीजों को बड़ी मुस्किलो का सामना करना पड रहा है हालाँकि हस्पताल प्रशासन का दावा है कि तीन दिनों के भीतर आईजीएमसी के सेंट्रल हीटिंग सिस्टम को दुरुस्त कर दिया जाएगा, लकिन मरीज ठण्ड से ठिठुरने के इलावा कुछ नी कर सकते है क्यों की आप सब को बी मालूम होगा की शिमला के आईजीएमसी में कितनी धुप आती है
इस लिए मरीजों को ठण्ड का सामना करना पड रहा है
ऐसे में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम को ठीक किया जाना बेहद जरूरी है। अस्पताल में दाखिल मरीजों का कहना है कि अस्पताल में बहुत अधिक ठंड होती है और रात के समय बहुत हालत खराब हो जाती है

Article  Shared by:- Ajay Singh ,Kangra

आप भी अगर एक पत्रिका में कोई लेख लिखना चाहे हो तो  यहाँ क्लिक करे और अपना लेख भेजे या आप हमे editor@beingpahadi.com  पर ईमेल भी कर सकते है। 

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply