बाबा डेरा मंदिर-Baba Dera Temple Una
विकास चौहान ,( जैसिंघपुर ,पालमपुर बीइंग पहाड़ी )
Baba Dera ( बाबा डेरा) ऊना के नरी गॉंव मैं एक मंदिर हैं.यह एक धार्मिक जगाह हैं.बाबा डेरा के धार्मिक गुरू श्री श्री 1008 रुद्रा नंद जी हैं.यहा पर दूर दूर से लोग आते हैं.यहा पर हर प्रकार की सुविधा उप्लब्दब हैं.यहा पर अस्पताल,स्कूल धर्मशाला हैं.
यहा पर लड़के संस्कृत सीखने आता हैं.यह एक बहुत पुराना सधान हैं.यहा पर 5 संतो ने अपने प्राण दिये थे.यहा पर लंगर को यह संस्कृत सीखने वाले लडके ही परोसे ते हैं.
Retird.कुछ आर्मी वाले बाबा की सिक्यूरिटी का काम करते हैं,जब वो सतसंग करते हैं.लोगो के रुकने का पराबंद भी हैं.फलो ओर मिठाइ का प्रसाद दिया जाता हैं.चाय और पकोडे का प्रसाद भी दिया जाता हैं
क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर
Facebook Comments
Leave a Reply