Spread the love

काँगड़ा ,इस साल दिवाली के अवसर पर मौसम ने यू टर्न ले लिया है , धोलाधार की पहाड़ियों ने बर्फ की सफ़ेद चादर ओढ़ ली है।  इस से काँगड़ा समेत आसपास के सभी इलाको में ठण्ड की लहर फ़ैल गयी है , हालांकि कार्तिक महीने के अंतिम दिनों में ठण्ड और बर्फवारी कोई नई बात नही है , लेकिन दिवाली से ठीक  एक दिन पहले हुए  मौसम के मिजाज में परिवर्तन से स्थानीय व्यापारियों के चेहरों पर चिंता की रेखाएं जरूर महसूस की जा सकती है , हालांकि दोपहर बाद बीच बीच में सूर्य देव के दर्शन भी हो रहे है।
जहा व्यापारी  वर्ग  परेशान है वही ग्रामीण लोग जो अपने घरो की साफ सफाई , लेण पोचे आदि में लगे हुए है ,वो भी थोड़े से विचलित अवश्य  हुए है।  लेकिन इन सब तमाम बातो के बाबजूद लोगो में दिवाली के उत्साह को लेकर किसी प्रकार की कमी नज़र नही आ रही है , शायद यही कारण है की काँगड़ा ,नगरोटा ,पालमपुर ,आदि के बाज़ारो में भारी ट्रैफिक जाम है और ट्रैफिक पुलिस  को कड़ी मश्कत करनी पड़ रही है

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply