डाक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है। लोग अपनी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए डाक्टर के पास जाते हैं। बीमारी का पता लगाने के लिए डाक्टर विभिन्न प्रकार के टेस्ट करते हैं। लेकिन जरा सोचिए अगर वही डाक्टर जब बेशर्मी पर उतर जाए तो हम किस तरह उन पर भरोसा करेंगे। जी हाँ! ऐसा ही एक वाकया अंबाला सेक्टर-9 से सामने आया है।
सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक डॉक्टर और उसकी पत्नी माफी मांगते नजर आ रहें हैं। इस विडियो में जो बातचीत हो रही है उसके अनुसार डाक्टर ने एक महिला मरीज की जांच के नाम पर कपड़े तक उतरवा दिए। जिसका उसने विरोध भी किया लेकिन उसने जांच का हवाला देते हुए उसे यह करने पर मजबूर कर दिया। जब उसका पति वहां पहुंचा तो सारी बात से परदा उठा और महिला और उसका पति इस घटना को सबके सामने लाने की बात कर रहे हैं। वह डाक्टर उनसे माफी मांगते हुए कह रहा है कि वह इस पेशे में 18 साल से है और उसका करियर खराब हो जाएगा।
ऐसी बहुत सी घटनाएं सामने आती हैं जब भगवान कहे जाने वाले डाक्टर हैवानियत पर उतर आते हैं। ऐसी घटनाओं के बाद डाक्टर के पास जाने से भी डर लगने लगता है। पता जांच के नाम पर किस किस के साथ कैसी-कैसी हरकतें करते हैं। इससे लोगों इनके पेशे से लोगों का भरोसा ही उठ जाता है और ऐसे लोग पूरे डाक्टर वर्ग को बदनाम कर रहे हैं।
फेसबुक पर स्पीक आउट हिमाचल नाम के पेज में यह विडियो पोस्ट की गयी है जिसमे उसे अम्बाला के एक कलीनिक का बताया जा रहा है:
Omg aise doctors b hote hai yaha??? #Shame #Shame Sector 9 ambalaWatch and share
Posted by Speak Out Himachal on Thursday, 25 May 2017
Leave a Reply