Spread the love

Top facts about Being Pahadi – क्या आपको पहाड़ी होने पर गर्व है, अगर आपका जवाब हाँ है तो ये कुछ ऐसे तथ्य हैं जो आपको अच्छा महसूस कराएंगे और आपके चेहरे पर एक हंसी भरी मुस्कान आएगी…
एक हिमाचली पहाड़ी होना बहुत ही बड़ी गर्व की बात है, खासकर तब जब आप लोग घर से बाहर रहते हो और आपके दोस्त आपको आपके नाम से नहीं बल्कि “पहाड़ी” कहकर पुकारते हैं | वो सोचते हैं की हमें बुरा लगता है लेकिन वो क्या जाने की हमें अपने पहाड़ी होने पर जो गर्व महसूस होता है उस गर्व को वो लोग कभी महसूस नहीं कर सकते क्योंकि पहाड़ी होना अपने में ही एक गर्व वाली बात है |
कुछ ऐसे तथ्य जो आपको पहाड़ी होने पर आपको अच्छा महसूस कराएंगे और आपके चेहरे पे एक मुस्कान आ जाएगी…

  • अजनबी रिश्ते –
    Himachal Pradesh - Being Pahadi is involving in better relationships
    Himachal Pradesh – Involving in better relationships; Facts about Being Pahadi

    एक हिमाचली पहाड़ी को आप आमतौर पर देख सकते हैं की वो बहुत काम लोगो को अंकल बोलते हैं वरना रिश्ते बनाना तो कोई पहाड़ियों से सीखे आमतौर पर एक पहाड़ी से आप ये ही सुनेंगे चाचू जी क्या हाल हैं ? इसलिए अजनबियों से रिश्ते बनाना तो कोई पहाड़ियों से सीखे |

  • मुस्कराहट भरा चेहरा –
    Himachal Pradesh - Being Pahadi always have a Happy Smiling Face
    Himachal Pradesh – Happy Smiling Face; Facts about Being Pahadi

    चाहे सामने कितनी भी बड़ी मुश्किल हो या कुछ भी हो जाए ज़िन्दगी में आप एक पहाड़ी को कभी रोते हुए नहीं देखेंगे यही तो उनका सबसे बड़ा सकारात्मक रवैया है |

  • घर से प्यार –
    Himachal Pradesh - Being Pahadi always remember home
    Himachal Pradesh – Always Remember home, Facts about Being Pahadi

    आप अगर एक हिमाचली पहाड़ी हैं तो आप दुनिया के किसी भी कोने में हों पर एक सच्चा पहाड़ी कभी भी अपने घर को नहीं भूलता क्योंकि एक यही चीज़ है जो उनको और उनके दिल को भावुक कर देती है |

  • दोस्ती –
    Himachal Pradesh - Friendship of Being Pahadi
    Himachal Pradesh – Friendship; Facts about Being Pahadi

    एक पहाड़ी अगर आपका दोस्त है तो आप को अच्छी तरह पता होगा की एक पहाड़ी की दोस्ती क्या होती है | वो एक ऐसे दोस्त होते हैं जो आपको कभी मझदार में नहीं छोड़ते फिर चाहे उनका खुद का अहित हो जाये पर वो आपके साथ हमेशा खड़े मिलेंगे |

  • भरपूर खाना –
    Himachal Pradesh - Special Food from Being Pahadi
    Himachal Pradesh – Special Food; Facts about Being Pahadi

    अगर आपका कोई दोस्त पहाड़ी है तो आपको भी पूरणतः अंदेशा है की वो अगर घर गया है तो उसके आने की आपको बहुत बेसब्री है, और वो इसलिए क्योंकि वो आएगा तो हंसी ख़ुशी का माहौल तो बनेगा लेकिन वो अपने साथ बहुत तरह के खाने की सामग्री भी लेकर आएगा जिनमें से ऐसी बहुत सी सामग्री होगी जो आपने कभी नहीं खायी |

  • जन्नत की सैर –
    Himachal Pradesh - The Heaven from Being Pahadi
    Himachal Pradesh – The Heaven; Facts of Being Pahadi

    भले ही आप अकेले हिमाचल की सैर कर लें पर जो जगह आपको एक पहाड़ी दोस्त के साथ घूम के देखने को मिलेगी वो आप अकेले नहीं देख सकते, क्योंकि एक पहाड़ी को पहचान हा अपने पहाड़ो की वो आपको ऐसी ऐसी जगह दिखायेगा जो भले ही कोई पर्यटक स्थल ना हो लेकिन जन्नत से कम नहीं |

  • दाल चावल –
    Himachal Pradesh - Daal Chawal favorite for Being Pahadi
    Himachal Pradesh – Daal Chawal favorite food,  Facts about Being Pahadi

    एक पहाड़ी का सबसे मुख्य खाना है दाल चावल | आपने शायद ही कभी ऐसा देखा हो की एक पहाड़ी बिना दाल चावल के रहता है पुरे दिन में, एक पहाड़ी दिन में कम से कम एक बार तो दाल चावल खाता आपको दिख ही जायेगा |

  •  पहाड़ी गाने –
    Himachal Pradesh - Being Pahadi Himachali Nati
    Himachal Pradesh – Himachali Nati, Facts about Being Pahadi

    भल्ले ही आप पंजाबी, हिंदी या अंग्रेजी गानो के शौक़ीन हों पर आपका दोस्त जो गाने सुनता है वो आपको भी उसके साथ झूमने को मज़बूर कर देता है | और उन गानो में से जो कुछ मसहूर गाने आपको पसंद हैं वो हैं… “रोहड़ू जाना मेरी आमिये, इक अधिया पिलाई जा ओ, धोबन पाणिये जो चली ओ, भेडां तेरियां ओ”

ये कुछ ऐसे तथ्य हैं जो आपको आपके पहाड़ी होने पर गर्व के साथ साथ चंद हंसी के लम्हे भी देंगे…और यदि आप पहाड़ी नहीं हैं पर आपका दोस्त पहाड़ी है तो आपको भी गर्व महसूस कराएंगे की आप किसी ख़ास के दोस्त हैं |

अनूप भंडारी, सुन्दर नगर

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply