Spread the love

शैलजा को मिला उनका बेटर हाफ :

फोकस हिमाचल : कहते हैं कि जोडिय़ां आसमानों में बनती है। यह कहावत स्टीक बैठती है ऊना के इस नव दंपति पर। ऊना में हिमाचली रीति रिवाज के साथ संंपन्न हुई शादी इन दिनों मीडिया की सुर्खियां बटोर रही है। इस शादी में दूल्हा और दुल्हन दोनों छोटे के छोटे कद चर्चा मे रहे। दूल्हें राजेश का कद जहां 2.5 फुट है, वहीं दुल्हन बनी शैलजा भी 2.5 फुट की है। दूल्हा और दुल्हन दोनों के कद का की लम्बाई जोड़ कर पांच फुट है। इस दंपति के नाम भारत के सबसे छोटे कद के दंपति होने का रिकॉर्ड जुड़ गया है। राजेश कुमार ने शैलजा कुमारी को पवित्र अग्रि को साक्षी मानते हुए अपनी अंगशयनी बनाया तो उन्हें बधाई देने वालों में संगे संबंधियों के अलावा इस शादी की चर्चा सुन कर दूर दूर से यहां पहुंचे लोगों ने भी बधाई दी।
34 साल के राजेश कुमार सरकारी नौकरी में होने के बावजूद अपने छोटे कद के चलते आंशकित थे कि उनहें जीवन संगिनी मिलेगी भी अथवा नहीं। उधर 30 साल की छोटे कद शैलजा के मन में भी अपने सपनों के राज कुमार को लेकर कई तरह की चिंताएं थी। लेकिन दोनों इस बात से अनजान थे कि एक दूसरे के लिए बने राजेश और शैलजा एक दूसरे के नजदीक ही रहते हैं। देानो के परिजनों की ओर से रिश्ते की तलाश शुरू हुई और पहली ही मुलाकात में शादी की बात हो गई।


राजेश कहते हैं कि उसके लिए यह सच है कि जेाडिय़ां स्वर्ग में बन कर आती है। वे कहते हैं कि पति- पत् नी दोनों कद के हिसाब से एक परफेक्ट मैच है। इसके लिए राजेश भगवान का धन्यावाद करते हैं। वे कहते हैं कि बेशक उनके लिए रिश्ता उनके परिजनों ने ढूंढा लेकिन सच यह है कि यह रिश्ता भगवान ने खुद तय किया है। शैलजा कहती है कि उसके परिजनों ने उसके कद के लिहाज से उसके लिए सर्वश्रेष्ठ वर ढूंढा है।

Source : Focus Himachal Facebook Page

फोकस हिमाचल ने इसे अपनी फेसबुक टाइम लाइन पर डाला है , फोकस हिमाचल का पेज लिखे करने के लिए यहाँ क्लिक करे


Tags :Himachal’s shortest couple,smallest couple of himachal,made for each other,smallest couple in india

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply