Spread the love

यूपी :पांचली बुजुर्ग के दो युवकों ने शादी में कार की डिमांड रखी तो उनकी होने वाली पत्नियों ने शादी से इनकार कर दिया। मामले को निपटाने के लिए गांव में पंचायत भी बैठी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। उधर लड़कियों ने दहेज लोभी युवकों से शादी करने के लिए साफ इनकार कर दिया।

पांचली बुजुर्ग निवासी दो युवकों की शादी बुलंदशहर के सालेपुर कोटला गांव में आसमोहम्मद की बहनों से तय हुई थी। बीते दिनों सगाई हुई थी, जिसमें आसमोहम्मद ने करीब 3 लाख रुपये खर्च किए थे। जनवरी में शादी होनी थी, जिसकी तैयारियां चल रही थी। लड़की पक्ष ने कार्ड भी छपवा लिए थे और अन्य तैयारियां भी शुरू कर दी थी। इसी बीच लड़के पक्ष ने उनसे शादी में कार व दो लाख रुपये नगदी की मांग रख दी। लड़की पक्ष ने इसका विरोध किया तो लड़के पक्ष ने शादी तोड़ने की चेतावनी दे डाली। इस मामले को लेकर पांचली गांव में पंचायत भी बैठी। जिसमें दोनों पक्षों के लोगों ने शिरकत की। घंटों चली पंचायत में कोई निर्णय नहीं निकल पाया। उधर, लड़कियों को शादी से पूर्व दहेज में कार की डिमांड का पता चला तो उन्होंने खुद शादी से इनकार कर दिया।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर लड़के पक्ष के एक युवक को हिरासत में ले लिया था। खबर लिखे जाने तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply