Spread the love

हर्ष ठाकुर ,किन्नौर  (Being Pahadi)
किन्नौर जिला केचोरा के समीप बन रही 100 मेगावाट क्षमता की शोरंग जलविद्युत परियोजना की मुख्य पाइप के दो जगह फट जाने के कारण आए पानी से भारी तबाही हुई है दो सुरक्षा गार्ड व एक अन्य व्यक्ति लापता हैं हादसे में सात लोग घायल हो गए व करीब 50 पशु मारे गए लगभग सात मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मुख्य पाइप के टूटने से आए पानी के कारण किन्नोर के रोपी गांव का पुल टूट गया जिस कारण रोपी गांव का संपर्क शेष जिला से कट गया है। सरकार ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद कारण पता चल पाएगा। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा की पानी में बहे लोगों के आश्रितों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply