Kartikay sharma ,Mandi ( Being Pahadi)
Job Alert :IT Mandi Campus Interview
भारत की मशहूर कंपनी हनोन क्लाइमेट सिस्टम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भवाड़ी जिला अलवर राजस्थान जो विभिन्न प्रकार की गाडि़यों के रेडिएटर निर्माण करती है। यह कंपनी 20 नवंबर को सुबह दस बजे से आईटीआई मंडी में कैंपस इंटरव्यू करने जा रही है। इस कैंपस इंटरव्यू में वेल्डर, फिटर, टर्नर व इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय में पास उम्मीदवार, जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष है भाग ले सकते हैं।
क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर
Facebook Comments
Leave a Reply