पटवारी परीक्षार्थी लड़की सही ढ़ंग से नही दे पाई परीक्षा : Himachal Pradesh News – सरकाघाट उपमंडल के बाग गाव की लड़की पटवारी की परीक्षा देने के लिए आई लड़की को कमरा नंबर 630 में बिठा दिया और परीक्षा ले रही अध्यापिका ने उसे उत्तर पुस्तिका भी दी। और जैसे हि छात्रा न परीक्षा देना शुरू ही किया तो वहा एक शिक्षक आ गया और उसने कहा कि इस छात्रा की जगह यहा नहीं है बल्कि दूसरे कमरे में है।जिस से छात्रा को भारी परेशानी का सामना करना पडा क्युंकि उसके बाद उस छात्रा की परीक्षा ले रही शिक्षिका ने जबरन उठा दिया और छात्रा के करीब 20-25 मिनट बर्बाद कर दिए। जिस से छात्रा को परीक्षा देने मे भारी परेशानी सहनी पडी!
‘बालकृष्ण’ छात्रा के पिता ने गोहर थाने में महिला निरीक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर जल्द ही कार्रवाई करने की मांग की हैं। शिकायत में आरोप लगाया है कि इस शिक्षिका ने उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जिसके कारण उस छात्रा ने पटवारी की परीक्षा सही ढंग से नहीं दे सकी।
रिपु चौहान (बिइंग पहाडी) सरकाघाट
Leave a Reply