सोशल मीडिया से मिले वीडियो के आधार पर बाली ने कि कार्यवाही

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री जी एस बाली ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर मिले विडियो के आधार पर बिलासपुर के एक निजी बस चालक के एक महिला से किये दुर्व्यवहार पर कार्यवाही करते हुए अनुशानतम कदम उठाया है,यह जानकारी आज उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर दी

उनके फेसबुक पेज कि टाइमलाइन के अनुसार :

सोशल मीडिया पर प्राप्त हुए वीडियो, जिसमे जिला बिलासपुर में निजी बस चालक द्वारा महिला से दुर्व्यव्य्यहार का मामला दिखाया गया था, पर संज्ञान लिया गया है। सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट को इस मामले में तुरन्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।मैंने पहले भी कहा है ओवरस्पीड से चलती बसों सेल फोन पर बात करते चालको आदि के वीडियो विभाग को भेजे जाने पर तुरन्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रदेश की जनता के साथ बस ऑपरेटरों को सलीके से रहना होगा। बदतमीजी व्यक्तिगत रूप से मुझे भी पसन्द नहीं है।

इस पर एक व्यक्ति ने जब यह  कमेंट किया कि ऑर्डर पर आर्डर होते रहेंगे लेकिन कोई जाँच या कार्यवाही नही होगी उस पर परिवहन मंत्री के पेज से तुरंत रिप्लाई आया : मेरे डिपार्टमेंट में तुरन्त कार्यवाही का मतलब तुरंत होता है। इसका अन्यथा मतलब कुछ और नही निकाला जा सकता। आप निश्चन्त रहें।

 

गोरतलब है परिवहन मंत्री GS बाली , सोशल मीडिया पर मिली शिकायतों पर तुरंत एक्शन लेने के लिए जाने जाते है


Tags : Himachal Pradesh transport minister gs bali, gs baali took action against complaint, bali took action based on social media complaint

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply