Spread the love

Baksho Devi  की फोटो सोशल मीडिया  में वायरल  हो चुकी है ,जैसे की हमने दो दिन पहले बीइंग पहाड़ी के फेसबुक पेज पर बक्शो देवी के बारे में पोस्ट किया था,जिसने ऊना में हुई दौड़ प्रतियोगिता में 9वीं की इस छात्रा ने नंगे पांव दौड़कर 5 हजार मीटर की स्पर्धा में जिले भर की धाविकाओं को हरा दिया था , बता दी की यह लड़की एक गरीब परिवार से है , इस लड़की ने स्कूल यूनिफार्म में ही यह दोड जीती थी, हमारे इस पोस्ट को 8 लाख से ज्यादा लोगो ने देखा था और 4300 से अधिक लोगो ने शेयर किया था जिसके बाद पेज पर हजारो लोगो ने इनबॉक्स किया है , पुरे हिमाचल से ही नही बल्कि अन्य राज्यों से भी लोग इसकी लड़की की आर्थिक सहायता के लिए खड़े हो गये है, हमारी टीम को एक समाचार पत्र से इस लड़की का अकाउंट नंबर मिला है जिसकी पुष्टि हमने इस लड़की के घर में फ़ोन नंबर करके कर ली है, हालाकि आप से भी अनुरोध है की आप भी एक बार अपने स्तर पर जाँच कर ले , आप सब यह अनुरोध है की इसकी यथा संभव सहायता करे , आप लोगो का थोडा सा अनुदान इस देश इन हुनर को और निखार सकता है, हो सकता है इस देश की अगली पी टी उषा हिमाचल की यह बेटी हो

हम बैंक अकाउंट डिटेल्स शेयर कर रहे है जो सज्जन सहायता करना चाहते हो इस अकाउंट में डलवा दे, फोटो में अकाउंट डिटेल है :-

Baksho Devi -Himachal

Account details :-

नाम : बख्शो देवी
पीएनबी अकॉउंट नंबर
1733001500059680
IFSC PUNB0173300
Contact: 09882163266

 

बख्शो अब 26 दिसंबर से धर्मशाला में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी किस्मत आजमाएगी


 

जरूरी नोट : यह सहायता आप अपने निजी स्तर पर करे, और अपने टैक्स संबधी सभी मामलो को ध्यान में रख ले , हमारा उद्देश्य इस बच्ची की मदद करना है , सत्यापता की जाँच आप अपने स्तर पर कर ले किसी भी विवाद में बीइंग पहाड़ी की टीम जिम्मेबार नही होगी

क्या आप अपना सच्चा जीवनसाथी तलाश कर रहे है ? आज ही हिमाचल की पहली निशुल्क मेट्रिमोनियल वेबसाइट www.himachalirishta.com में अपना प्रोफाइल बनाये और चुने हजारों प्रोफाइल्स में अपना जीवनसाथी

 

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply