Spread the love

जब जब वो गोये की डल सटने जाती थी यारो ..
तब तब हम उसको देखा करते थे और वो हमको देखती थी…

फिर उसके जबरे ने मैह ? ही वेच दी ??
माहो अपनी लव स्टोरी खत्म हो गयी ।।

*********************************

ईक बरी एक हिमाचली भाऊ और उना दी गर्लफ्रेंड होटला च खाना खाने गये।।
मुंडू  : अच्छा क्या खांगे तुहां ?
गर्लफ्रेंड: जेड़ा तुहा बोलगे।
मुंडू : वेटर भाऊ जरा मीनू ता देया।।
.
गर्लफ्रेंड: मैं भी मीनू ही खांणा ।।

*****

मै कल बस में दिल्ली जा रहा था तो मेरे पास वाली सीट पर बैठे भाई ने पूछा : क्या जात है भाई जी?
मैंने कहा : Himachali हूं
फिर कहता है: ये Himachali किसमें आते हैं?
मैंने कहा : भाई, पैसे होते हैं तो car में आते हैं नहीं तो HRTC बस में ही आते हैं

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply