हर्ष ठाकुर ,ऊना (बीइंग पहाडी)
ऊना मे वन विभाग की टीम ने बंगाणा मे अवैध रूप से ले जाई जा रही खैर की लकड़ी समेत एक व्यक्ति को पकडा है जबकि उसके तीन साथी भागने में कामयाब हो गए वन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर टकारला के पास गारनी खड्ड में नाका लगाया था। इस दौरान एक टैंपो को रोका गया तो इसमें 40 मोछे खैर की लकड़ी के बरामद किए हैं डीएफओ आरके डोगरा ने ये पुश्ठी कि की टैंपो के साथ ही कार में भी तीन लोग चल रहे थे लेकिन वे पुलिस को देखकर कार छोड़कर फरार हो गए पकड में लिया गया व्यक्ति ओम प्रकाश भैरा का रहने वाला है टैंपो और मारुति कार को भी जब्त कर लिया गया है
क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर
Facebook Comments
Leave a Reply