Subha Mahurat for Wedding in 2019
Spread the love

सोमवार की मध्य रात्रि करीब 2.11 बजे सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही महीनेभर से चला आ रहा खरमास समाप्त हो गया। खरमास के समापन के साथ ही मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। अब मंगलवार से बैंड, बाजा, बारात की धूमधाम शुरू हो जाएगी। शादी-ब्याह के लिए शुभ मुहूर्त की प्रतीक्षा कर रहे लोगों की गतिविधियां शुरू हो गई हैं।पंडितों की मानें तो पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार शादी-ब्याह के शुभ मुहूर्त अधिक हैं। इनके अनुसार सालभर में करीब 87 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

जनवरी से जुलाई तक 59 शुभ मुहूर्त : ज्योतिषाचार्य पीके युग ने विभिन्न पंचांगों के आधार पर बताया कि इस वर्ष शादी-ब्याह के करीब 72 शुभ लग्न हैं। जनवरी से जुलाई के बीच ही 59 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। 15 जनवरी से 13 मार्च तक 21 बढ़िया मुहूर्त बन रहे हैं। फिर सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने के बाद 14 मार्च से 14 अप्रैल तक खरमास रहेगा। इस दौरान शादी-ब्याह के बढ़िया मुहूर्त नहीं हैं। फिर 16 अप्रैल से 28 जून तक 36 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

कैसे तय किए जाते हैं लग्न
शादी के शुभ मुहूर्त के लिए वृष, मिथुन, कन्या, तुला, धनु व मीन लग्न में से किसी एक का रहना जरूरी है। वहीं रेवती, रोहिणी, मृगशिरा, मूल, मघा, हस्त, अनुराधा, उत्तरा फाल्गुन, उत्तरा भद्र, उत्तरा आषाढ़ में एक नक्षत्र का रहना जरूरी है। सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त के लिए रोहिणी, मृगशिरा व हस्त नक्षत्र का रहना जरूरी।

लग्न शुरू
सालभर में स्वार्थ सिद्धियोग के 63 शुभ मुहूर्त : ज्योतिषाचार्य प्रियेंदू प्रियदर्शी ने विभिन्न पंचांगों के आधार पर बताया कि इस वर्ष 63 स्वार्थ सिद्धि योग के शुभ विवाह मुहूर्त बन रहे हैं।

मार्च: 2, 3, 7, 8, 9, 10 और 13 फरवरी

जून : 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 24, 25 और 28 जून

जुलाई : 6, 7, 8, 10, 11

मई: 2, 6, 7, 8, 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 21, 23, 28, 29, 30

फरवरी: 1, 8, 9, 10, 15, 21, 22, 23, 24, 26 और 28 फरवरी

नवंबर : 18, 19, 20, 21, 22, 23, 28, 30, दिसंबर: 1, 5, 6, 7, 11 और 12

अप्रैल: 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 25 और 26 अप्रैल

जनवरी : 15, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 27, और 29 जनवरी

‘पंचांगों के अनुसार इस वर्ष कुल 87 शुभ लग्न

‘ इनमें 63 सर्वार्थ सिद्धि योग के शुभ लग्न

जनवरी से 23 नवंबर तक शुभ विवाह के मुहूर्त

शुभ विवाह के उत्तम माह: माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, अगहन

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply