Spread the love

न्यूज 18 हिमाचल के अनुसार ,दिल्ली से बैजनाथ रूट पर जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस हादसे का शिकार हुई है. गुरुवार सबेरे यह हादसा हुआ. हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं. हादसा ऊना जिले में हुआ है.

जानकारी के अनुसार यह हादसा ऊना जिले के अम्ब के नजदीक पक्का परोह में हुआ. गुरुवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली से बैजनाथ जा रही यात्रियों से भरी बस पक्का परोह रेलवे पुल के पास पहुंची. इस दौरान अचानक बस के आगे पशुओं का एक झुंड आ गया और बस क्रैश बैरियर्स से टकरा गई.

हालांकि, गनीमत रही कि बस की गति धीमी थी और चालक ने समय रहते बस पर नियंत्रण पा लिया, वर्ना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. बस बेकाबू होकर सड़क से बाहर निकल गई. गनीमत रही कि हादसे में किसी यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई.

राष्टीर्य हाइवे पर ऐसे हादसों को रोकने के लिए होना चाहिए वाड़ा

इस हादसे में न्यूज 18 की फेसबुक में कमेंट करते हुआ रविंदर कुमार लिखते है

45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार बिल्कुल जायज रफ्तार होती है प्लेन एरिया में l और अगर अचानक इतनी स्पीड से चल रही बस के आगे पशुओं का झुंड जाता है तो स्वाभाविक है या तो पशु बचेंगे या वाहन क्योंकि दुनिया की कोई भी गाड़ी 45 की स्पीड से मौके पर नहीं रुकती 45 की स्पीड पर ब्रेक मारने पर गाड़ी थमते थमते रूकती है इसलिए समय की मांग है मेन हाईवे पर आवारा पशुओं और जानवरों के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाए जाएं और मेन हाईवे पर एंट्री केवल चिन्हित स्थानों से ही हो और सभी हाईवेज के किनारे दोनों साइड जालीदार बाड़ लगाकर बंद किया जाए या फिर स्पीड लिमिट 15 किलोमीटर प्रति घंटा की जाए तभी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply