Spread the love

दुल्हन शब्द बहुत ही सारगर्भित शब्द है। इसकी व्याख्या करना, इसके महत्व को प्रदर्शित करना तो कम से कम मेरे बस में नहीं है, फिर भी प्रयास करता हूँ।
जब किसी लड़के का विवाह होता है तो विवाह के दिन सजी हुई वह लड़की जिसके मांग में दूल्हा बना लड़का सिंदूर डालता है ,उसे अपनी जीवनसंगिनी बनाता है ,अर्धांगिनी बनाता है ,अग्नि के सात फेरे लेकर वचन देता है ,वह सजी हुई लड़की शादी के जोड़े में दुल्हन कहलाती है ।
बचपन में एक बेटी को देखकर उसके माता-पिता तरह तरह के अरमान सजाते हैं, पढ़ाने लिखाने से लेकर ससुराल भेजने तक का सारा इंतजाम धीरे-धीरे करते हैं, मन में एक स्वप्न देखते हैं कि जिस दिन हमारी गुडिया दुल्हन बनेगी, कैसी लगेगी प्यारी सी। और फिर हम सबको छोड़ कर ससुराल चली जाएगी।
बेटी भी बढ़ती उम्र के साथ एक स्वप्न सजाने लगती है, कि मैं किसी की दुल्हन बनूंगी, मंदिर में जाकर वर मांगती है कि हे भगवान् मैं जिसकी दुल्हन बनूं वो जीवनसाथी मेरा दूल्हा अच्छा हो, मेरी कद्र करे, मेरी भावनाओं को समझे, मेरी हर खुशी में खुश हो, मेरे गम में दुखी हो, ऐसे दूल्हे की मुझे दुल्हन बनाना,। सहेलियों की शादी में, रिश्तेदारों की शादी में, घर परिवार की शादी में दुल्हन को देखकर वो अपने मन में अनेक कल्पनाओं को जन्म देती है, और एक दिन, सजकर दुल्हन बनकर किसी के जीवनसंगिनी के रूप में उसके घर परिवार को अपना बना लेती है।
एक लड़का भी अपने लिए एक अच्छी दुल्हन की कल्पना करता है, भगवान् से प्रार्थना करता है।
जब दुल्हन घर में आ जाती है, तो वह, पत्नी, बहू, भाभी, मामी, चाची, आदि रिश्तों से पुकारी जाती है, दुल्हन शब्द से उसे शादी के दिन ही पुकारा जाता है। बाद में ससुराल में वही दुल्हन माँ बनती है, फिर सास बनती है।
दुल्हन के साथ ससुराल जाते हैं, उसके बचपन की यादें, माँ बाप भाई बहन का प्यार, उनके सपने, दुल्हन की सारी उम्मीदें सारे अरमान,। दुल्हन अकेली ससुराल नहीं जाती, अपने साथ लेकर जाती है, पति के सपने, पति के लिए समर्पण भाव, सास -ससुर के लिए बेटी- बहू के रूप में, देवर और ननद के लिए मां -बहन भी बन जाती है भाभी।


ढेर सारे रिश्तों की डोर में पूरे परिवार को बांध देती है, सबके मन में खुशियों के चिराग जलाती है।
आज दुल्हन का मान सम्मान लगभग 25 फीसदी परिवारों में लालच की भेंट चढ़ जाता है। दुल्हन के सारे सपने दहेज की बलिबेदी पर चढ़ जाते हैं।
नई नवेली दुल्हन को कहीं जिंदा जलाया जाता है तो कहीं सताकर आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया जाता है

हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी मटरीमोनिअल सेवा में आज ही निशुल्क रजिस्टर कर के चुने हजारो हिमाचली लड़के लडकियों में से अपने लिए सुयोग्य जीवनसाथी ,रजिस्टर करने के लिए क्लिक करे

दुल्हन को जिस तरह सजाकर उसके मायके से डोली पर ले आते हो, उसी तरह उसे प्यार भी दो। एक लड़की अपने ससुराल में अगर प्यार पायेगी तो वह उस परिवार को स्वर्ग बना देगी,
वर्ना दुल्हन को प्रताड़ित करके ये चंद समाज के परिवार अपने लिए नर्क का दरवाजा स्वयं खोलकर बैठे हैं।

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply