Spread the love

रिपु,बीइंग पहाड़ी – मंडी

Car Accident in Mandi : गोहर-कांढा सड़क पर धरोट के पास एक कार खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मंडी के जोनल अस्पताल मे रेफर किया गया। सूचना मिलते ही गोहर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। सही जानकारी के अनुसार बुधवार को गोहर-कांढा सड़क पर धरोट के पास कार एचपी 34ए-5226 करीब डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में सलाहर गांव की कृष्णी देवी की मौके पर मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल दो लोगों मंडी के जोनल अस्पताल मे रेफर किया गया।
कार हादसे की खबर लगते ही आस-पास के लोग बचाव के लिए मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही गोहर थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। गोहर थाना प्रभारी लाल सिंह ने बताया कि कार हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं दो घायलों को मंडी रेफर किया गया। पुलिस हादसे के कारणों की छानबीन कर रही है।

 

 

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply