नड्डी की डल झील में अब पानी भरा जाएगा
बीइंग पहाड़ी /काँगड़ा :- जैसे की सब को मालूम है की काफी समय से धार्मिक आस्था की प्रतीक नड्डी की डल झील में पानी नी है रिसाव के चलते सूखने की कगार पर पहुंची झील में मरम्मत कार्य किया गया है। जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिसाव वाले स्थानों में कंकरीट-सीमेंट से मरम्मत करवा दी है और इसके लिए प्रशासन की ओर से आईपीएच विभाग को भी झील में पानी छोड़ने के लिए कहा है। जिसके बाद अब झील को पानी से भरने की व्यवस्था की जा रही है।
झील के संरक्षण को लेकर क्षेत्र के लोग भी प्रशासन के समक्ष पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने झील में हो रहे रिसाव को रोकने के लिए प्रमुखता से मांग को उठाया था, जिससे कि लोगों की धार्मिक आस्था से जुड़ी इस झील का संरक्षण किया जा सके। इतना ही नहीं नड्डी पहुंचने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को भी इस रमणीक पर्यटक स्थल की पहचान झील की सुदंरता को निहारने का मौका मिल सकेगा। झील एस डी एम श्रवण मांटा ने बताया की झील का अधिकतर पानी का रिसाव हो चुका था तो अब रिसाव को बंद करवा दिया गया है। और आईपीएच विभाग को पानी भरने के लिए कहा गया है। जल्द ही पूर्व की भांति पानी से भर जाएगी।
नड्डी की डल झील में अब पानी भरा जाएगा
Facebook Comments
Leave a Reply