Spread the love

मेरी जान सरला एल्बम से मचा रहे धूम

हिमाचल गौरब की श्रखला में आज हम आपको मिला रहे है हिमाचल के एक और उभरते चहरे पंकज भारद्वाज से
पंकज भारद्वाज का जन्म 23 अप्रेल 1995 जिला चम्बा के भरमौर में हुआ था |
बचपन से अभिनय  के शौकीन पंकज हिमाचली गानो के वीडियो को देखकर मोबाइल के कैमरा के सामने बिल्कुल वैसे ही करते जैसा की वीडियो के कलाकार करते

स्कूल के समय से ही अभिनय का जनून

जब पंकज +2 में पढ़ते थे तो स्कूल की तरफ से उनको एक नाटक करने का मौका मिला जिसके बाद उनका शौक जुनून बन गया और अभिनेता बनने की ख्वाइश ज़ोर पकड़ने लगी
बाहरवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पंकज  इंजिनियरिंग करने चले गये
इस दौरान भी वो कॉलेज के कार्यक्रमों मे कभी नाटक तो कभी टीचर्स की मिमिक्री करते रहते ..
और एक दिन वो मौका भी आया  जब उनको एक क्षेत्रीय एलबम में बतौर मुख्य कलाकार काम करने का अवसर मिला
एलबम किसी बड़े बेनर की नहीं थी इसीलिए इतनी ज़्यादा नहीं चली…लेकिन लोगो ने उनके अभिनय को खूब सराहा ..

पंकज ऐसे ही छोटे बेनर तले बनने वाली एलबमस के लिए काम करते रहे
तथा साथ ही कॉलेज की तरफ से थियेटर भी करते रहे
कॉलेज यूथ फेस्टिवल थियेटर में पंकज ने हिमाचल विश्‍व-विद्यालय का प्रतिनिधित्व भी किया है
पंकज बताते हैं की थियेटर की बारिकियां वो संजय पार्खी जी से सीख रहे हैं

पंकज भारद्वाज द्वारा निर्देशित चम्बा की एक एलबम ”मेरी जान सरला” को लोगों ने बहुत प्यार दिया…
इस एलबम का गाना ” घुट घुट लाल परी दा लाणा ” काफ़ी धूम मचा रहा है
इस एलबम मे पंकज ने अभिनय भी किया है

जान सूक्की रावी दे किनारे -प्यार में धोखा खाए युवक की कहानी:

इसी एलबम के ही एक गाने ”जान सूक्की रावी दे किनारे” से पंकज को एक पहचान मिली
इसमे में पंकज ने एक धोखा खाए आशिक़ का किरदार को बड़ी शिद्दत से निभाया है…
इस गाने को बहुत ही मधुर आवाज़ के मालिक पवन ठाकुर ने गाया है व इसके बोल दीपक चौहान ने लिखे हैं

आप भी देखे यूट्यूब  पर यह विडियो :


पंकज बताते हैं की उनको अभिनय की प्रेरणा जितेंद्र शर्मा पंकज , करण आर्या , मनोज चौहान जैसे चम्बा के बेहतरीन कलाकारों से मिलती है तथा वो इनसे बहुत कुछ सीखते हैं…उन्होने बताया की हिमाचली गायकों में पीयूष राज जी , सुनील राणा जी ,रुमेल सिंह जी, सुरेश चौहान जैसे गायकों को बहुत सुनते हैं तथा पसंद करते हैं..साथ मे ही उन्होने ये भी कहा की पवन ठाकुर उनके पसंदीदा प्ले बैक सिंगर हैं ….पवन ठाकुर पंकज के लिए काफ़ी भाग्यशाली रहे हैं तथा उनकी आवाज़ ने उन्हे एक पहचान दिलवाई है |”मेरी जान सरला” के बाद दोनों एक साथ कई प्रॉजेक्ट्स कर रहे हैं…
गायक पवन ठाकुर जी के साथ उनकी एलबमस ”इक बोतल दूजी याद तेरी” – ”रजमा रिटर्न” – जल्द ही लॉंच होने वाली है और उन्होने लोगों सेअपील की है की वो इन प्रॉजेक्ट्स को भी उतना ही प्यार दें जितना ”मेरी जान सरला” को दिया है

मेरी जान सरला की विडियो :


Tags : Pankaj Bhardwaj Himachali Singer, Meri Jaan Sarla, Ghut Ghut laal pari

Himachal Matrimonail Wesbite

क्या आप हिमाचली है और अपने या किसी रिश्तेदार के लिए अच्छा रिश्ता ढूंड रहे है ?आज ही गूगल प्ले स्टोर से हिमाचली रिश्ता की एप डाउनलोड करे और चुने हजारो हिमाचली प्रोफाइल में उचित जीवनसाथी हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम पर 

Himachal Matrimonial Service Himachali rishta

Facebook Comments

Leave a Reply